मोदीनगर काेतवाली क्षेत्र की सुदामापुरी कालोनी में राशन कम देने का आरोप लगाते हुए आरोपित ने दुकानदार को बुरी तरह पीट दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित सुदामापुरी कालोनी के छत्रपाल सिंह राशन डीलर हैं। उनके मुताबिक, उनकी दुकान पर एक युवक राशन लेने के लिए आया था। राशन लेने के बाद युवक उसे कम बताने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपित युवक ने छत्रपाल को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटकर आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।