मोदीनगर :हापुड़ रोड पर सब्जी मंडी के समीप बुधवार रात चोरो ने एक दुकान का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान पर पहुंचने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हापुड़ रोड स्थित शास्त्रीनगर कालोनी के ईश्वरपाल की सब्जी मंडी के पास चाय की दुकान हैं। रात में वे दुकान का ताला लगाकर चले गए थे। इस बीच कुछ बदमाश आए और ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। अंदर से सारा सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब ईश्वरपाल दुकान पर पहुंचे तो टूटा ताला देखकर परेशान हो गए। अंदर से नकदी, सिलेंडर समेत तमाम सामान गायब था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और छानबीन की। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
