मोदीनगर। महाशिवरात्रि एक मार्च को है। इसको लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसकों लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मूर्तियों व मंदिरों में रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ हो गया है। वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से कांवड़ लेने जाने वाले समूह ने भी तैयारी शुरू करते हुए, समूहे हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए रवाना होने लगे है। ये सभी समूह हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौटेंगे।
मोदीनगर हाइवे व गंग नहर मार्ग से होकर गुजरने वाले दूसरे जिलों के कावंड़ियों का गुजरना शुरू हो गया है। कांवड़ियों की भीड़ सर्वाधिक 27 से 28 फरवरी को रहेगी। इन दो दिनों में ही शहर के कांवड़िए आते हैं। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए 84 घंटेश्वर मंदिर, हरमुखपुरी, सनातन धर्म मंदिर, छतरी वाला शिव मंदिर व मोदी मंदिर समेत सभी मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है। हरमुखपुरी स्थित गणेश मंदिर के महंत पं0 उदय चन्द्र शास्त्री ने बताया कि इस मास में भगवान शिवजी के भक्त कावंड़ यात्रा में जाते हैं। भोले को जल अर्पित करने के लिए भगवान शिव के प्रति शहर के समूह में अटूट आस्था है। श्ज्ञिव भक्त लीलत कुमार ने कहा कि भगवान भोले की असीम कृपा से इस वर्ष हरिद्वार जल लेने जाते हैं। कांवड़ में जल लाने से मनोकामना पूरी होती है, मैं कई सालों से हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा हूं।