मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग ‘स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कालेज में बृहस्पतिवार से राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरूआत की गई है। कालेज की प्राचार्या पूनम शर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर को दो सत्रों में बाटा गया है। पहले सत्र में एनसीआरटीसी द्वारा सुगम-सशक्त परियोजना के अंतर्गत छात्राओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान और चुनौतियों का सामना करना सिखाया गया। दूसरे सत्र में क्ले निर्मित कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें टेडी बियर, बास्केट, गणेश, वृक्ष आदि के माडल तैयार किये गए। साथ ही छात्राओं को रिसाइकल और वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया। इस मौके पर डा. शिखा त्यागी, डा. आकांक्षा सारस्वत, शालू देवी, राखी शर्मा, ऐश्वर्या बहुगुणा, डा. सारिका जैन आदि उपस्थित रहे।