Modinagar:- एम० एम० कॉलेज के प्रांगण में 9 मार्च 2022 से 15 मार्च 2022 तक सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन प्राचार्य डा़ प्रदीप कुमार गर्ग ने किया। इस अवसर पर डॉ० हरीश कुमार, डॉ० वन्दना शर्मा, डॉ० बी० सी० पाण्डे (उप प्राचार्य), डॉ० अरुण कुमार मौर्य, डॉ० श्रीकांत और एन० एस० एस० प्रमुख डॉ० योगेंद्र सक्सेना, डॉ० अमर सिंह कश्यप, डॉ० मनीष बालियान, डॉ० नीतू सिंह की उपस्थिति में 9:30 A.M में प्रारम्भ हुआ। जिसमे स्वयंसेवक प्रमुख कीर्तिका सिंह, मनीष राठौर, पूजा शर्मा, आदित्य प्रजापति भी शामिल हुए।
हमारा शिविर . एम० एम० कॉलेज से संयुक्त रूप से सभी यूनिट ग्राम जगतपूरी संजरपुरी के प्राथमिक विद्यालय जगतपुरी 1:30 P. M. पहुँच गए! वहां पहुंच कर एकत्रित हुए वहाँ सामुह निर्माण किया गया उसके उपरांत 2:00 P. M. खान-पान व्यवस्था प्रारम्भ हुई। तत्पश्चात लगभग 4:00 P.M. लीडर का चयन व टीम का निर्माण किया गया। प्रोजेक्ट निर्माण एवं बौधिक कार्य कर्मों का चयन किया गया!
प्राइमरी पाठशाला के अध्यापक एवं ग्रामीणों से मुलाकात की गई।
अगले छ दिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। साय कालीन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम का संचलन डा़ अमर सिंह कश्यप डा़ योगैंदर प्रसाद डा़ नीतू सिंह डा़ मनीषा बालियां ने की एन एन ऐस के लीडर मनीष राजपूत, प्राची, बर्खा, पूजा आदित्य आदि ने विभिन्न जिम्मेदारी उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *