एमएमएच कॉलिज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर का तीसरा दिवस प्रतिदिन की भांति प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया। प्रथम सत्र में चारों इकाईयों ने कोविड-19 जागरूकता रैली निकाली। रैली के लिए अमानी मलिक और धारणा ने तख्तियां तैयार की थी। रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू होती हुई कोटगांव और आर्य नगर की बस्तियों में होते हुए वापस क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में जन जन को कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बिना मास्क के दिखे लोगो को मास्क वितरित किये गए और भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवको को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेविकाओ को खुद की सुरक्षा के गुण सिखाते हुए उन्हें ये भी बताया गया कि वो कैसे आपातकाल की स्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।विजेंद्र कौर, नेहा मौर्य, खुशी, बॉबी, दिव्या और स्वाति ने सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाये। शिविर के द्वितीय सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 52 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “जल ही जीवन है/ स्किल इंडिया/ एक भारत श्रेष्ठ भारत” रहे। स्वयंसेवको ने इन विषयों पर अपने विचारों को कला के रूप में प्रदर्शित किया। कॉलेज के ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग के सहायक प्रध्यापक श्री मूलचंद और श्री सूर्य प्रकाश निर्णायक मंडल में रहे। प्रतियोगिता में अमानी मलिक, भूपेंद्र, सबा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूजा और ज्योति यादव को सांत्वना पुरस्कार मिला। शिविर में आज भूतपूर्व स्वयंसेवक ममता निषाद, शिवानी कुशवाहा और शोभा भी उपस्थित रहे और एनएसएस के पिछले अनुभव नए स्वयंसेवकों के साथ साझा किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह, डॉ संजीत प्रताप सिंह और डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। शिविर के तृतीय दिवस अनुशासन एवं प्रबंध व्यवस्था करने में सागर, सुमित, कैफ खान, काजल, आदर्श, वरुण, अंजलि, मोहित, शाइना, भूपेंद्र और प्रियंका का सहयोग रहा।