Modinagar एमएम काॅलेज में बुधवार को सात दिवसीय एक शिविर का आयोजन किया गया।
काॅलेज प्रांगण में आयोजित हुए इस शिविर का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 प्रदीप कुमार गर्ग ने किया। शिविर स्थल कॉलेज से सभी संयुक्त रूप से यूनिटें गांव जगतपूरी, संजयपुरी के प्राथमिक विद्यालय पहुँची जंहा समूह निर्माण किया गया। तत्पश्चात लगभग प्रोजेक्ट निर्माण व बौधिक कार्य कर्मों का चयन किया गया। प्राइमरी पाठशाला के अध्यापक एवं ग्रामीणों से मुलाकात की गई। अगले 6 दिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। सांयकालीन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर डॉ० हरीश कुमार, डॉ० वन्दना शर्मा, डॉ० बीसी पाण्डे, डॉ० अरुण कुमार मौर्य, डॉ० श्रीकांत, एनएसएस प्रमुख डॉ० योगेंद्र सक्सेना, डॉ० अमर सिंह कश्यप, डॉ० मनीष बालियान, डॉ० नीतू सिंह, स्वयंसेवक प्रमुख कीर्तिका सिंह, मनीष राठौर, पूजा शर्मा, आदित्य प्रजापति भी शामिल हुए। एनएसएस के लीडर मनीष राजपूत, प्राची, बर्खा, पूजा, आदित्य आदि ने विभिन्न जिम्मेदारी उठाई।