मोदीनगर राजचौपले के निकट स्थित ईएसआई अस्पताल में बुधवार को नगरपालिका की तरफ से स्वच्छता काे लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान ईएसआई परिसर में कम्युनिटी कंपोस्ट के पिट का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभासद ललित त्यागी ने किया। इस दौरान चिकित्सकों को कम्युनिटी कंपोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अस्पताल का गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की गई। इस दौरान फील्ड अधिकारी नरेश चंद ने कहा कि ईएसआई से निकलने वाले गीले कचरे की कंपोस्टिंग की शुरू की गई है। उन्होंने कंपोस्टिंग की होम कंपोस्टर, कम्युनिटी कंपोस्टर, पोस्टिंग पिट, अपशिष्ट प्रबंधन आदि की जानकारी दी। इस मौके पर दीपांशु कुमार, डा. चंद्रशेखर सिंह, दिनेश कुमार, अमरीश कुमार, रिंकू प्रधान, राजेंद्र कुमार, रामबीर सैनी, आशीष वत्स, शिवानी कुंडू, अंशु शर्मा, रविंद्र यादव, रविकांत तिवारी, मोनिस हसन अादि उपस्थित रहे।