Modinagar टीआरएम पब्लिक स्कूल में कोरोना की दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। जिसमें बों की जमकर भागेदारी निभाई।
विद्यालय के प्रबन्धक विनोद कुमार माहेश्वरी के निर्देशन में तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कोरोना टीकाकरण शिविर में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को दूसरी डोज का टीकाकरण कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी ओहरी ने टीकाकरण के लिए सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रबन्धक विनोद माहेश्वरी ने बच्चों के स्वास्थ्य की कामना की। गौरव माहेश्वरी व राधिका माहेश्वरी ने इस कार्य की सराहना की। रजनी ओहरी ने टीकाकरण सफल होने पर सभी को बधाई दी। विद्यालय के प्रभारी एके त्यागी, उमेश शर्मा व देवेन्द्र चैधरी की टीम का दो गज की दूरी बनाकर अनुशासित रूप से सफल टीकाकरण कराने में पूर्ण सहयोग रहा। प्रथम डोज लगने वाले सभी विद्यार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई।