मोदीनगर
गांव विद्यापुर स्थित एक फैक्ट्री में लोगों की शिकायत पर एसडीएम डॉ. पूजा गुप्ता ने निरीक्षण किया। लोगों का आरोप था कि फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से वातावरण दूषित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान तकनीकी कमियां मिली। जिन्होंने एसडीएम ने दूर करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ने गांव विद्यापुर सहित आसपास के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि गांव के निकट एक फैक्ट्री लगी है। जिसमें कृषि में प्रयोग होने वाली सामग्री तैयार की जाती है। फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है। लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही है। सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। शिकायत के चलते एसडीएम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ फैक्ट्री की जायजा लिया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने तकनीकी रूप से जांच की। जिसमें कुछ कमियां पायी गई। एसडीएम ने बताया कि फैक्ट्री स्वामी को तकनीकी कमियां दूर करने के लिए समय दिया गया है। समयवधि के दौरान कमियां दूर नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।