मोदीनगर निवाड़ी रोड पर बिजली घर के निकट मिनी ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके पैर की हड्डी टूट गई। मामले में युवक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मेरठ जिले के टीपीनगर के रमेश के मुताबिक, उनका भाई रामानंद उर्फ अविनाश स्कूटी से किसी काम से मोदीनगर आए थे। यहां जब वे निवाड़ी राेड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामानंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रमेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपित की पहचान करने की कोशिश में है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।