• हापुड़ के पिलखुवा में शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों

मोदीनगर :हापुड़ रोड पर गांव किल्हौड़ा के निकट कार की टक्कर से स्कूटीसवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि उनके साथी की हालत गंभीर बनी है। दोनों हापुड़ के पिलखुवा से शादी समारोह में शामिल होकर मोदीनगर लौट रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आरोपित चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
मुरादनगर थाना क्षेत्र की रेलवे रोड के नूतन प्रकाश शर्मा(62) एक कंपनी में नौकरी करते थे। वे अपने साथी मोदीनगर की चूना भट्ठी कालोनी के अमरजीत(60) के साथ सोमवार को पिलखुवा में शादी समाराेह में शामिल होने गए थे। लौटते समय नूतन स्कूटी चला रहे थे। जबकि अमरजीत पीछे बैठे थे। इस बीच जब वे हापुड़ रोड पर किल्हाैडा के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। स्कूटी में टक्कर मारने के बाद कार बिजली के पोल से टकरा गई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के एयरबैग भी खुल गए। हादसे में अमरजीत व नूतन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दोनों को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नूतन को मृत घोषित कर दिया। अमरजीत को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों की पहचान करने के बाद उनके स्वजन को सूचित किया। सूचना पर नूतन के घर में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वे मौके पर पहुंचे और आरोपित चालक के खिलाफ तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *