Modinagar कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव कम होने पर अब मोदीनगर में भी स्कूल और काॅलेज खोलने के आदेश हुए हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ स्कूल कालेज सात फरवरी यानी आज से खोले जाएंगे। मोदीनगरमें कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के शिक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के प्रभावी होने के कारण चार जनवरी से स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल, काॅलेज खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। सात फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है। अब कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आनलाइन नहीं आफलाइन यानी स्कूल में होगी। स्कूल केन्द्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन के तहत खोले जाएंगे, जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, शारीरिक दूरी का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्टाॅफ व शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज की भी अनिवार्यता रखी गई है। अभी कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इससे कम की कक्षाएं पहले की तरह आनलाइन ही अगले आदेश तक चलती रहेंगी। सोमवार से कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट तक के सभी माध्यमिक स्कूल और डिग्री कालेजों को खोलने के आदेश शिक्षा विभाग को भेज दिए गए हैं। अभी तक यहां आनलाइन कक्षाएं चल रही थी, लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भौतिक रूप से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अभी कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। डाॅ0 केएन मोदीसाइंस एण्ड काॅमर्स काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा अभी प्राइमरी कक्षाएं इसलिए नहीं खोली गई हैं क्योंकि संक्रमण कम होने के बावजूद छोटे बच्चों को इससे बचाना जरूरी है। सर्दी भी अधिक है। इनकी आनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
स्कूलों के लिए गाइडलाइन
1. स्कूल परिसर में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य।
2. स्कूल परिसर में सभी लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा।
3. स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी।
4. यदि स्कूल में किसी को भी जुकामए बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. कोई भी आयोजन तब ही किया जाए जब उसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता हो।
5. सांस्कृतिक गतिविधियों में कोविड प्रोटोकाल होगा लागू
6. स्कूलों को रोज सेनेटाइज करना होगा।
7. प्रवेश करते समय शिक्षकोंए कर्मचारियों व छात्र.छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जाए।
8. हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था गेट पर ही की जाए।
Disha Bhoomi
