मोदीनगर फफराना रोड स्थित जनता पब्लिक स्कूल में उत्सव उड़ान (2025) समारोह धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह के अंत तक समां बांधे रखा। जनता पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा रहे। उनके द्वारा माता सरस्वती की प्रतिम के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान छात्रों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व विधायक ने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को मुख्य अतिथि पंडित सुदेश शर्मा के हाथों से पुरस्कार दिलाकर सम्मानित कराया गया।इस मौके पर छात्रों के अभिभावक, प्रधानाचार्य, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।