मोदीनगर कस्बा निवाड़ी स्कूल संचालक रंजीत राघव के पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। रंजीत राघव के पुत्र विष्णु राघव को सुबह के समय घर पर एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में धमकी दी गई कि कस्बा निवाड़ी छोड़ दो वरना हत्या कर देंगे। आरोप है कि स्कूल से लौटते समय दो बाइक सवारों ने भी उन्हें धमकी दी। घटना से परिवार दहशत में है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।