मोदीनगर
गांधी जयंती के मौके पर बुधवार को मोदीनगर नगरपालिका में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें चेयरमैन विनोद जाटव व ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र ने सफाई कर्मचारियों, स्वच्छ सारथी क्लब व स्वच्छ घर के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। लोगों से अपने आसपास सफाई रखने का आह्वान किया गया। इस मौके पर अनुप्रीत कौर, शोभा चौधरी, डा. अरुण त्यागी, अमरीश कुमार, अंकित चौधरी, कामेश चौहान अादि उपस्थित रहे।