टोक्यो ओलंपिक में शूटिंग की एकल स्पर्धा में निराशा के बाद सौरभ चौधरी व हरियाणा की मनु भाकर की जोड़ी मंगलवार को मिश्रित स्पर्धा में भी पदक से चूक गई। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के मुकाबले सुबह साढ़े 5 बजे शुरू हो गए। कवालीफाई राउंड -1 में दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 582 अंक पाकर व सर्वाधिक 26 एक्स सटीक निशाने साधकर पहली रैंक हासिल की। इस प्रदर्शन से सौरभ की जोड़ी टॉप -8 में दूसरे राउंड के लिए तो कवालीफाई कर गई। लेकिन कवालीफाई राउंड -2 में टॉप -4 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। 380 अंकों के साथ 11 एक्स सटीक निशाने ही लगा सके। जिसके कारण जोड़ी को सातवें स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। टॉप -4 में पहुंचने पर पहली और दुसरी रैंक की जोड़ी को स्वर्ण व रजत पदक के लिए मुकाबला होना था। जबकि तीसरी व चौथी रैंक वाली जोड़ी कांस्य पदक के लिए मुकाबला करती। लेकिन मेरठवासियों को शूटिंग में पदक की दूसरी आस भी टूट गई। शूटिंग फैंस सुबह साढ़े 5 बजे ही ऑनलाइन मैच के आंकड़ों पर नजर डाले हुए थे। लेकिन सौरभ के एकल मुकाबले की तरह ही उनकी जोड़ी ने फिर प्रदर्शन दोहरा दिया। कवालीफाई में टॉप रैंक हासिल करने के बाद पदक की दौड़ में शामिल नहीं हो सके।