Modinagar : सोने चांदी का काम करने वाले सर्राफ व्यवसाईयों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है, इसके लिए राज्यसभा सांसद ने गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें सर्राफ व्यवसाईयों की पीड़ा से अवगत कराते हुये एक ज्ञापन सौपा।
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने यंहा दिल्ली से हरिद्वार जाते हुए फफराना बस्ती स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता हर्षित वर्मा के आवास पर आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुये कहा कि हालही में उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था, कि देशभर में सोने चांदी का कारोबार करने वाले सर्राफ व्यवसाईयों का भारतीय दण्ड संहिता की धारा 411 के तहत उत्पीडन किया जाता है, जबकि उनके द्वारा सोने चांदी की खरीदारी का पूरा रिकाॅर्ड भी रखा जाता है ओर बाजारी कीमत पर खरीदारी की जाती है। बाबजूद इसके धारा 411 का हवाला देकर उनका जमकर उत्पीडन हो रहा है।
सांसद कैलाश सोनी ने बताया कि गतदिनों हुई इस संबन्ध में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद से अब पूरे देश में इस धारा को लचीला करने पर सहमति बन गई है ओर इसमें परिवर्तन हो गया है। उनका कहना है कि अब धारा 411 में परिवर्तन के बाद देशभर के सर्राफ आराम से रिकाॅर्ड व बाजारी कीमत के साथ अपना व्यवसाय कर सकेंगे। इससे सर्राफ व्यवसाईयों के उत्पीडन पर भी विराम लगेंगा। इस अवसर पर परमात्मा शरण वर्मा, हर्षित वर्मा, वरूण सोनी, विकास वर्मा, देवांश सोनी आदि मौजूद रहें।