मोदीनगर। शहर के अनेक स्थानों पर संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला के अंतर्गत संस्कृत विद्यापीठ में श्लोक वाचन का आयोजन किया गया, जहां पर सस्वर श्लोक वाचन व संस्कृत में नुक्कड़ नाटक कर संस्कृत सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य शम्भु नाथ झा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि साहित्य ज्ञान विज्ञान का भंडार संस्कृत भाषा में ही निहित है। संस्कृत भारती के जिला संपर्क प्रमुख उदय चंद्र झा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भारती के जिला प्रचार प्रमुख मनीष मिश्रा, जिला शिक्षण प्रमुख शशिकांत, सचिन, दामोदर, गोपाल कौशिक, शालिनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।