आज संपूर्ण भारत में भिन्न-भिन्न स्थानों पर संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ऐसा ही एक आयोजन मेरठ प्रांत गाजियाबाद मोदीनगर संस्कृत भारती द्वारा गोविंदपुरी क्षेत्र में सब्जी की दुकान पर आलू से लेकर मूली तक मिर्च से लेकर टमाटर तक सारी सब्जियों के नाम संस्कृत में लिखकर किया गया जहां खरीदने वाले से बेचने वाले तक संस्कृत में ही वार्तालाप कर रहे थे इस कार्यक्रम का संयोजन और आयोजन संस्कृत भारतीय मोदीनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।
सब्जियों के क्रय और विक्रय में योगदान करने वालों में जिला संपर्क प्रमुख उदय चन्द्र झा, जिला प्रचार प्रमुख मनीष मिश्रा, जिला संयोजक गोपाल कौशिक, जिला शिक्षण प्रमुख शशीकांत, जिला विद्यालय प्रमुख दामोदर अन्य संस्कृतभारती के महिला कार्यकर्त्रीसमूह द्वारा अपूर्व योगदान प्राप्त हुआ । कुसुम सोनी अपने पुत्र वरूण जी के साथ निरंकार जी के परिवारजनों के साथ एवं अन्य कई परिवारों ने यहां संस्कृत में सब्जियों की खरीदारी की ।संस्कृत ना जानने वालों की भीड़ भी इस संस्कृतमय कार्यक्रम को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दी। टिक्की चाऊमीन और पानी पुरी को संस्कृत में खरीद कर खाने का अद्भुत अनुभव गोविंदपुरी के लोगों ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए हमारा बालक वर्ग भी अछूता नहीं रहा छोटे-छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम के रोमांच को चरम सीमा तक पहुंचाने में सहायता की । संस्कृत सप्ताह आचरण में लाने का यह महत्वपूर्ण निर्णय अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में घोषित हुआ था जो तब से लेकर अब तक श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को जिस दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है उसी दिन संस्कृत दिवस और उससे पहले और बाद के तीन-तीन दिनों को जोड़कर संपूर्ण संस्कृत सप्ताह का आयोजन केवल भारत में ही नहीं अपितु इस समय भारत के बाहर भी धूमधाम से मनाया जाता है । हमारे ज्ञान और हमारे संपूर्ण साहित्य भंडार का संरक्षण करने वाले विज्ञान संस्कृति, संस्कार और दर्शन की मूल वाहिका संस्कृत भाषा के लिए संस्कृतज्ञों के द्वारा संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत किए गए ऐसे आयोजन हमारी भारतीय संस्कृति परंपरा के प्रति लोगों में नई रुचि और नया उत्साह उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे । ऐसा कहते हुए हमारे भारत के प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाएं प्रदान की गई ।