19 अगस्त से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह के अवसर पर गाजियाबाद जिला के मोदीनगर में संस्कृत भारती मोदीनगर के द्वारा प्रतिदिन अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाया जा रहा है जिसका समापन कल ग्राम उजेड़ा शिव मंदिर में किया गया। समापन कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत भारती जिला संयोजक गोपाल कौशिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भारती जिला संपर्क प्रमुख उदय चंद्र झा, जिला प्रचार प्रमुख मनीष मिश्रा, जिला शिक्षण प्रमुख शशिकांत, फकीर चन्द्र त्यागी, मनेन्द्र, विपिन राठी, अनिल, हिमांशु, सौरास, सत्यदेव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।