मोदीनगर। मुरादनगर स्थित डिडौली गांव क रहने वाले 50 वर्षीय पवन कुमार जिला पंचायत में सफाईकर्मी थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात पवन कुमार अपनी पुत्री की ससुराल सरधना से बाइक से डिडौली लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे पवन कुमार जैसे ही गंगनहर पटरी मार्ग पर साले नगर पीर के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।