मोदीनगर मोदीनगर तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता व एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने की। इस दौरान दो लेखपाल रितू व बबीता अनुपस्थित रही। एसडीएम ने दोनों के एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किये। साथ ही दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। सुबह दस से दोपहर दो बजे तक समाधान दिवस जारी रहा। इस दौरान 16 शिकायतें आई, जिनमें दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सप्ताह के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होता है। लेकिन इस बार शनिवार को सरकारी छुट्टी थी। इसलिए सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस मोदीनगर तहसील में आयोजित हुआ। सुबह दस बजे ही अधिकारियों ने सुनवाई शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर आया। इसपर एसडीएम ने हल्का लेखपाल को बुलाया। लेकिन लेखपाल रितु व बबीता अनुपस्थित थी। एसडीएम ने तत्काल दोनों के खिलाफ कार्रवाई की। समाधान दिवस में दो बजे तक लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचते रहे। कोई हंगामा या प्रदर्शन समाधान दिवस में नहीं हुआ।