साहिबाबाद : गंगाजल की सप्लाई बंद होने के बाद लोगों को बूंद-बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कहीं पानी बहुत कम प्रेशर से आ रहा है तो ज्यादातर इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। मजबूरी में लोग पानी खरीदकर काम चला रहे हैं।
वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी, डेल्टा कालोनी में ट्यूबवेलों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वैशाली सेक्टर दो निवासी विवेक कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे पानी आया, लेकिन इतना गंदा था कि बाल्टी में बदबू हो गई। गंदे पानी के चलते टंकी में भरा ही नहीं। आसपास के घरों में भी गंदा पानी आया। उधर, वसुंधरा सेक्टर एक में भी गंदा पानी आया। अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि जिन कालोनियों से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत आ रही है, वहां जांच के आदेश दिए गए हैं। समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा।