साहिबाबाद : शातिर चोरों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक फ्लैट और कार्यालय को निशाना बनाकर लाखों रुपये का माल चुरा लिया। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन में रहने वाले लोचन सिघल के फ्लैट में चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी की है। चोर ग्रिल काटकर फ्लैट में घुसे हैं। कीमती सामान चुरा ले गए हैं। उन्होंने शनिवार को इसकी साहिबाबाद थाना में शिकायत दी है। सोमवार को अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। वहीं, वृंदावन गार्डन स्थित वाहनों के सर्विस सेंटर के कार्यालय को निशाना बनाकर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया है। सहायक प्रबंधक नितिन शर्मा की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।