मोदीनगर। भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना देकर जमकर हंगामा किया। आंदोलनकारी किसानों ने चेताया कि कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत से जुड़े किसान और कार्यकर्ता एकत्र होकर सीकरी खुर्द मार्ग स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए वहां धरने पर बैठ गए। संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है जो किसान के साथ अन्याय है। सचिन त्यागी ने आरोप लगाया कि कुछ ऊर्जाकर्मी किसानों से अवैध उगाही कर किसानों को प्रताड़ित कर रहें है। इस अवसर अनुज पंड़ित, सुमन चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, उदय चौधरी, प्रदीप राजपूत मौजूद रहे।