Modinagar में दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद पुलिस चौकी के पास शुक्रवार सुबह आठ बजे के आसपास एफएसटी मजिस्ट्रेट व पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 4.32 लाख रुपये बरामद किए हैं। जिस व्यक्ति से पैसे बरामद किए गए हैं, वह पैसे का हिसाब नहीं दे सके। पुलिस ने पैसा जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
एफएसटी मजिस्ट्रेट प्रथम ओमपाल सिंह ने व थाना प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास शुक्रवार सुबह आठ बजे के आसपास विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच मेरठ से गाजियाबाद की और एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोककर तब तलाशी ली तो पिछली सीट रखा था।
जब पुलिस ने बैंग चेक किया तो उसने 4.32 लाख रुपये मिले। कार चालक अनुजपल सिंह निवासी रसुलपुर थाना रोहटा मेरठ कार से बरामद पैसे का कोई हिसाब नहीं दे पाए। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस से पैसे को जब्त करने का आदेश दिया।
थानाप्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि कार से बरामद पैसे जब्त कर आयकर विभाग के अधिकारियों से सूचना दे दी गई है। थानाप्रभारी ने बताया कि एक रपट तैयार कर प्रशासन के अधिकारियों को भेजी गई है। अनुजपाल सिंह द्वारा सही जानकारी देने के बाद ही पैसा रिलीज किया जाएगा। मोदीनगर व मुरादनगर में अब तक 30 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं।
Disha Bhoomi
