Modinagar : रालोद ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौैंपा।
रालोद नेताओं ने एसडीएम को बताया कि मोदी शुगर मिल पर किसानों का लगभग 250 करोड़ रुपया मय ब्याज बकाया है। भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही धीमी है। इसके चलते पिछले सत्र का गत 15 फरवरी तक का ही भुगतान हुआ है। पिछले तीन वर्षों का ब्याज भी अवशेष है। उन्होंने बताया कि मोदी शुगर मिल पिछले 12 वर्षों से लगातार ब्याज देता आ रहा  था, परंतु अब ब्याज नहीं दे रहा है। ज्ञापन में जल्द मय ब्याज भुगतान की मांग की गई है। इसके अलावा रालोद नेताओं ने एसडीेएम को बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण किसानों की फसलों में जल भराव के कारण बहुत नुकसान हुआ था। तहसील प्रशासन ने फसलों के नुकसान का आंकलन मौके पर ना जाकर किसानों की गैर मौजूगी में जो आंकलन रिपोर्ट भेजी है वह निराधार गलत है। उन्होंने बताया कि तहसीय क्षेत्र के गांवों में भारी जल वर्षा के कारण किसानों की फसलों का 50 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक भारी नुकसान हुआ है। जबकि तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने मात्र 15 से 20 प्रतिशत तक ही छति का आंकलन भेजा है । उन्होंने आग्रह किया कि किसानों के नुकसान का ध्यान रखते हुए पुनः आंकलन रिपोर्ट बनवाकर किसानों को सम्पूर्ण भाव दिलाया जाए। ज्ञापन पर अरुण दहिया, सतेंद्र तोमर, अनिल त्यागी, वरुण दहिया, राम भरोसे लाल मोर्य, प्रवीन नेहरा, इकबाल, ललित सैन व विनोद आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *