Modinagar । रालोद ने एसडीेएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र स्थित नहरों, माइनरों व रजवाहों की टेल तक सफाई कराये जाने की मांग की है। रालोद नेताओं ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को बताया कि क्षेत्र अंतर्गत नहर व रजवाहों की सफाई की गुणवत्ता बहुत खराब है। सिचाई विभाग के अधिकारी सिल्ट सफाई में लापवाही बरत रहे हैं। गेहूँ, गन्ना, सरसों व चना आदि फसलों को पानी की बहुत आवश्यकता है। परन्तु सिल्ट सफाई ठीक प्रकार से न होने के कारण किसानों को सिंचाई करने में बहुत परेशानी हो रही है। इसके अलावा किसानों को खाद, डीएपी व यूरिया की बहुत किल्लत हो रही है। उन्होंने एसडीएम से सभी केन्द्रों पर खाद आदि की उचित आपूर्ति कराने की मांग की है। इस मौके पर अरुण दहिया, राम भरोसेलाल मोर्य, अजित सिंह, रालोद शहर अध्यक्ष ललित सैन, सतेंद्र तोमर, दीपक, योगेंद्र पतला आदि मौजूद रहे।
