मोदीनगर
केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल ने गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा गन्ना आयुक्त के सामने उठाया है। रालोद के गाजियाबाद युवा के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह और वरिष्ठ नेता सतेन्द्र तोमर ने लखनऊ में बुधवार को गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से मिलकर जनपद की एक मात्र चीनी मिल मोदी शुगर मिल पर किसानों के अरबों रूपये का बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग को लेकर पत्र सौंपा। बताया कि भुगतान के मामले में मोदी शुगर मिल प्रदेश में काफी पिछड़ रही है। गन्ना भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भुगतान नहीं मिलने से किसान समय पर बीज खाद नहीं खरीद पा रहें और न ही बच्चों की फीस जमा कर पा रहे है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रालोद नेताओं ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आगामी पेराई सत्र शुरू होने से पहले संपूर्ण भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
