मुरादनगर
गंगनहर घाट स्थित महिला चेजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में साढे तीन महीने से फरार चल रहे महंत को पकड़ने मे नाकाम पुलिस नेे उस पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने फरार महंत पर पहले 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था,जिसे तीसरी बार में बढ़ा कर एक लाख रूपये कर दिया गया।
गंगनहर घाट पर बीती 21 मई को एक महिला अपनी 14 साल की पुत्री के साथ स्नान करने आई थी। कपड़े बदलने के दौरान महिला की नजर चेंजिग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर गई तो वह चौक गई। महिला की तहरीर के बाद पुलिस ने गंगनहर घाट स्थित शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कर उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया था। सीसीटीवी कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट पाया गया। पुलिस को महंत के मोबाइल से 320 वीडियो मिली। घटना के बाद आरोपी महंत पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस साढ़े तीन महीने बाद भी फरार का पता लगाने में विफल रही। उच्च न्यायलय ने भी महंत की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से जबाव तलब किया था। महंत की तलाश में पुलिस के अलावा एसटीएफ व एसओजी लगाया गया,मगर कोई भी एजेंसी फरार महंत को खोजने में कामयाब नहीं हुई।पुलिस के लिए पहेली बने महंत पर इनाम घोषित किया। पहली बार में महंत पर 25 हजार दूसरी बार में 50 हजार और अब तीसरी बार में एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि फरार महंत मुकेश गोस्वामी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। महंत की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही है।