Modinagar। हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नोएडा के बहलोलपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर मे मूर्तियों के साथ में की गई तोड़फोड़ व मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटना पर तथा कर्नाटक राज्य के सरस्वती माता मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने को लेकर रोष जाहिर करते हुयें कानूनी कार्यवाही की पुरजोर तरीके से मांग उठाई। ज्ञापन में हिंदू समाज के मंदिरों को लगातार असामाजिक तत्वो व दूसरे धर्म के लोगों द्वारा निशाना बनाए जाने पर रोष व्यक्त किया गया । इस अवसर पर महामाया मंदिर सीकरी वाली माता मंदिर में आयोजित होने वाले मेले के 500 मीटर के दायरे में हिंदू व उसके सहयोगी धर्मों व सिक्ख धर्म के अलावा किसी भी अन्य धर्म के व्यक्ति को जो हिंदू धर्म में विश्वास न रखता हो प्रसाद, फल, नारियल व अन्य सामान बेचने की जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान न किए जाने, मांस मीट की दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगाने आदि की मांग की है। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के मंत्री नीरज शर्मा, ऊषा चौधरी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पंकज कंसल, अश्वनी गुप्ता, अरुण कुमार, सुमित त्यागी अमित कंसल, चेतन कोहली राजेश मित्तल, वीरेंद्र चावला, अश्मित कंसल आदि अन्य सभी हिंदू समाज व संगठनों के लोग उपस्थित रहे।