गाजियाबाद। कविनगर थाने में तैनात रहे दारोगा रामपाल सिंह के फर्जी हस्ताक्षर करके एक ग्राहक का खाता बंद कराने की रिपोर्ट बैंक शाखा को भेजने की घटना सामने आई है। इस मामले में दारोगा रामपाल सिंह ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।दारोगा रामपाल सिंह 22 मार्च से एक मई तक कविनगर थाने में तैनात थे। इसके बाद उनका ट्रांसफर नोएडा हो गया। कविनगर के एसएसआइ तेजबीर सिंह ने 22 मई को उन्हें पूछा कि क्या उन्होंने एक व्यक्ति का खाता बंद करने के लिए बैंक शाखा को रिपोर्ट भेजी है? उन्होंने रिपोर्ट की कापी मांगी, कापी पर उनका नाम लिखा था, मगर हस्ताक्षर नहीं थे। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि जिनका खाता बंद है उनसे जानकारी की जाएगी।
