Modinagar मामूली बात को लेकर दंबगों ने युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत शिवपुरी कॉलोनी निवासी कुलदीप परिवार सहित रहते है। उनकी पुत्री दीपांशी का किसी बात को लेकर कॉलोनी के ही आर्यन तोमर के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आर्यन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपांशी को मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगो को आता देखकर फरार हो गए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आर्यन व आदित्य तोमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।