Modinagar एक गांव निवासी महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज, फोटो व वीड़ियो भेजने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थानान्तर्गत एक गांव निवासी एक महिला परिवार सहित रहती है। महिला ने बताया कि अज्ञात मोबाइल पर नम्बर से कोई कई दिन से अश्लील मैसेज, वीड़ियो व फोटो भेज रहा है। मोबाइल नम्बर ब्लॉक करने के बाद भी अलग-अलग नम्बरों से भेज रहा है। इतना ही नहीं जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया जा रहा है। काफी समझाने के बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। महिला ने बताया कि इसके चलते तनाव बना हुआ है और घर से बाहर भी नही निकल पा रहूॅं। महिला ने बताया कि आरोपी को मेरी लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी है। इतना ही नहीं वह यह भी मैसेज करके बता रहा कि आज कौन से कपडे पहने है। मंगलवार को महिला मोदीनगर थाने पहुंची और इस संबंध में थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी अनिता चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हरिजन एक्ट लगने के कारण इसकी जांच सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह करेंगे।