मोदीनगर :शादी में बुलेट बाइक ना मिलने पर युवक पक्ष द्वारा रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। शादी अगले महीने ही होनी तय हुई है। मामले में युवती पक्ष की तरफ से भोजपुर थाने में शिकायत दी गई है। भोजपुर के एक गांव के व्यक्ति के मुताबिक, उनकी बेटी की रिश्ता एक युवक के साथ तय हुआ था। शादी पांच फरवरी को होनी थी। शादी की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्ड भी बांटे जा चुके हैं। अब कुछ दिन पहले युवक पक्ष की तरफ से काल आई और दहेज में बुलेट बाइक की मांग की गई। लेकिन युवती पक्ष ने मना कर दिया। इसके अलावा बहाना बनाया गया कि युवती युवक से उम्र में बड़ी है। इसलिए रिश्ता नहीं कर सकते हैं। तभी से युवती पक्ष बुरी तरह परेशान हैं। उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
