Modinagar कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर हो रही गिरावट के बाद से सरकार से ने रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। इससे मोदीनगर क्षेत्र के मंझले व बड़ें व्यापारीयों के चेहरों पर दोबारा से रंगत मकने लगी है ओर उन्होंने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।
गांव बिसोखर में टेंट का कारोबार करने वाले सेंसरपाल सिंह का कहना है कि सरकार द्वारा रात्री कर्फ्यू समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद से अब शादी समारोह का बड़े स्तर पर आयोजन होगा। इन आयोजन से जुड़े लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। रात्रि कर्फ्यू की वजह से रात में बाहर से गाड़ियों से आने वाले माल को उतारने में भी दिक्कत हो रही थी। वहीं, शादी समारोह रात में होने से छूट मिलने से बाजार में बिक्री बढ़ेगी व्यापार में बढोतरी होगी, ओर व्यापारियों को राहत मिलेगी। हम सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते है।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल का कहना है कि सरकार द्वज्ञरा रात्री कर्फ्यू हटायें जाने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के छोटे व बड़े सभी व्यापारियों में हर्ष व्यापप्त है। सभी शुभ समारोह के अलावा व्यापार करने में भी लोगों को सहूलियत रहेंगी। जिसका लाभ व्यापार व उद्योग जगत को मिलेगा। काफी दिनों से व्यापारी हानि झेल रहे थे, उसका लाभ भी मिलेंगा।
व्यापारी नेता निर्दोंष खटाना कहते है कि सरकार द्वारा रात्री कर्फ्यू का निर्णय कुछ व्यापारियों के लिए हानि पंहुचाने लायक था, लेकिन शरीर हजार नियामत है। अगर मनुष्य स्वस्थ ओर सुरक्षित होगा तो लाभ हानि तो झेल ही लेता है। इस लिए रात्री कर्फ्यू से व्यापारियों को नुकसान तो हुआ, लेकिन देर राय दुरूस्त राय अब रात्री कर्फ्यू समाप्त किए जाने से व्यापारियों ने राहत की सास ली है ओर इससे जंहा व्यापारी लाभांवित होंगे वही बाजारों में पुनः रौनक लौटने से बाजारों में ग्राहकों की उपलब्धता बढे़गी। जिससे व्यापारियों को लाभ पंहुचेंगा। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि अब सभी गतिविधियां पूर्व की तरह जारी रहेंगी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ने से गत 9जनवरी को रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद 13 फरवरी को रात्रि कर्फ्यू की समयावधि घटाते हुए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक की गई थी, लेकिन बर्तमान में रात्री कर्फ्यू पूर्णतय हटा लिया गया है।
