मोदीनगर राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से शुक्रवार को गांव चितौड़ा में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी रहे। अध्यक्षता तेजपाल सिंह व संचालन अरुण चौधरी ने किया। गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा देशहित के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि चौ. चरण सिंह द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय का गठन कराया गया। जमीदार उन्मूलन, चकबंदी कानून जैसे बड़े काम उनकी ही देन हैं। उन्हाेंने कहा कि चौ. चरण सिंह व्यक्तित्व नहीं एक विचारधारा थी और विचारधारा कभी खत्म नहीं होती। विचारधारा समाज को नई प्रेरणा देती है। इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, अजय प्रमुख, रविंद्र चौहान, रणबीर दहिया, प्रदीप, हिमांशु नागर, योगेंद्र, देवेंद्र, विनोद गौतम, नरेंद्र गौतम, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।