Modinagarप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिक योजनाओं में शामिल दिल्ली-मेरठ रैपिल रेल ट्रेन अगले वर्ष अक्टूबर माह में मोदीनगर से गुजरेगी। नगर में रैपिड रैल ट्रेन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।
एनसीआरटीसी ने गुरुवार को स्थानीय जैन स्वीट्स प्रतिष्ठान में पत्रकारों से अनऔपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि मोदीनगर वासियों को रैपिड रेल ट्रेन के मोदीनगर से संचालन में अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि संभवत आगामी वर्ष मार्च माह में बहुप्रतिक्षित रैपिड़ रेल ट्रेन का प्रथम चरण साहिबावाद से दुहाई तक शुरु हो जाएगा। और उसके बाद छह माह बाद दुहाई से मेरठ तक रैैपिड रेल ट्रेन का संचालन शुरु हो जाएगा। इसी को आधार मानकर दुहाई से मेरठ तक रैपिड रेल ट्रेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मोदीनगर में दो स्टेशन बन रहे हैं। इनमें एक मोदी सीकरी बाग के निकट तथा दूसरा मोदी कपड़ा मिल क्षेत्र में महेंद्रपुरी गेट के निकट बन रहा है। दोनों स्टेशनों का निर्माण कार्य रात दिन जारी है। अरुण कुमार ने बताया कि सभी मानकों को ध्यान में रखकर कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि रैेपिड रेल ट्रेन का मॉडल दुहाई डिपो पहुंच चुका है। इस मौके पर पत्रकारों ने कुछ सुझाव रखते हुए कहा कि आगामी दो अप्रैल से नवरात्र शुरु होने जा रहे हैं। नवरात्रों में निकटवर्ती गांव सीकरी खुर्द गांव में ऐतिहासिक प्रसिद्ध महामाया देवी मेला लगता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए मोदीनगर मेरठ मार्ग कट पर एनसीआरटीसी के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ानी होगी जिससे कोई दुर्घटना न हो सके । निर्माण कार्य तेजी से चलने के कारण प्रदूषण न हो इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इस पर अरुण कुमार ने कहा कि आज केवल गैटटूगैट कार्यक्रम रखा गया है । आगामी वार्ता में रैपिड रेल ट्रेन के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर जैन स्वीट्स के संचालक युवा व्यापारी गौरव जैन भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *