- आसपास के जिलों में भी पहुंचीं पुलिस, जल्द पर्दाफाश की उम्मीद
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला के जंगल में मिले गोवंशी के अवशेष के मामले में भोजपुर पुलिस ने दारोगा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। देहात एसओजी समेत भोजपुर पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जिस समय घटना हुई, उस दौरान घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है। कुछ जगहों पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली हैं। जल्द आरोपितों को पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है। जल्द पर्दाफाश होने की उम्मीद है। गांव अमराला के जंगल में दो दिन पहले गोवंशी के अवशेष मिले थे। सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल की टीम मौके पर पहुंचीं और हंगामा किया। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर पदाधिकारी अड़ गए। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत किया। मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया। दारोगा शिवम माैर्या की शिकायत पर केस दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस तभी से जुटी है। आसपास के जिलों में पुलिस दबिश दे रही है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। किसी सूरत में गोवंशी की हत्या करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।