मोदीनगर

रामकुमार जाटव हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी राजेन्द्र को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ठिकाने के बदल-बदल कर रह रहा था। हत्याकांड में दो नामजद सहित तीन आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने फरार सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घो​षित किया हुआ है।


एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। मंगलवार रात एक हत्या आरोपी राजेन्द्र के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी राजेन्द्र पुत्र इच्छा सिंह निवासी सीकरी खुर्द को दबोच लिया। पूछताछ में राजेन्द्र पुलिस को बताया कि रामकुमार जाटव उर्फ बबलू से हमारी पुरानी मुकदमेबाजी की रंजिश थी। जिसका बदला लेने के लिए मैंने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर सीकरी फाटक पर गोली मारकर रामकुमार जाटव की हत्या कर दी थी। रामकुमार का पुत्र सौरभ गोली लगने के बाद मौके से भाग गया था। वारदात के बाद वह अगल-अलग स्थानों पर छिप कर रहा था। मंगलवार को गांव पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर​ लिया।

25 जुलाई को सीकरी फाटक पर ताबतोड़ फायरिंग कर की थी रामकुमार की हत्या

कलछीना गांव निवासी रामकुमार जाटव मोदीनगर के कृष्णानगर में डेयरी करते थे। बीती 25 जुलाई की शाम रामकुमार अपने पुत्र सौरभ के साथ बाइक द्वारा डेयरी से अपने गांव कलछीना जा रहे थे। तभी सीकरी खुर्द रेलवे क्रासिंग के समीप रंजिश में हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर रामकुमार की हत्या कर दी थी। गोली लगने से पुत्र सौरभ घायल हो गया था। सौरभ ने सीकरी खुर्द निवासी वीरसिंह गुर्जर ,राजेन्द्र ,राहुल ,अमित ,अंकित और आशु के ​खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले व एससी-एसटी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल, अमित और आशू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में रेकी करने वाले आकाश उर्फ महादेव का नाम भी सामने आया था। घटना के बाद वीरसिंह,राजेन्द्र,अंकित और रेकी करने वाला आकाश उर्फ महादेव फरार चल रहे थे। पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में असल रही। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से अनुसूचित समाज में आक्रोश था। गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर हंगामा भी किया था। पुलिस ने फरार हत्यारोपी वीरसिंह गुर्जर,राजेन्द्र,अंकित और आकाश उर्फ महादेव पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घो​षित किया था। इस मामले में वीरसिंह गुर्जर,अकिंत और आकाश अभी भी फरार चल रहे है। एसीपी का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *