मोदीनगर
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव रामभरोसे लाल मौर्या को दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य नियुक्त गया है। नियुक्ति की जानकारी संचार मंत्रालय के सेक्शन अधिकारी दिनेश चंद्रा ने पत्र के माध्यम से दी।
गोविन्दपुरी स्थित विजयनगर कॉलोनी निवासी रामभरोसे लाल मौर्या करीब चार दशक से रालोद से जुड़े है और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश सचिव है। रामभरोसे मौर्या ने दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) का सदस्य बनाए जाने पर पार्टी के मुखिया केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी और सांसद डॉ.राजकुमार सांगवान का आभार व्यक्त किया है। मौर्या ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे। युवा रालोद के जिलाध्यक्ष जयदीप चौधरी, वरिष्ठ लोकदल नेता सतेंद्र तोमर, ललित सेन ,अजीत खंजरपुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश राठी,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन चौधरी,योगेश फफरना, तेजवीर डबाना आदि सहित तमाम नेताओं ने मौर्या को बधाई दी।
