मोदीनगर भोजपुर में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन पर प्रशासन ने बुधवार को छापेमारी की। मौके से आठ डंपर व दो पोकलैंड मशीन जब्त की गई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी भोजपुर में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। इसपर टीम के साथ मौके पर पहुंची। देखा तो वहां मिट्टी डंपर में भरकर भेजी जा रही है। तत्काल पुलिस की मदद से खनन को रूकवा दिया गया। मौके पर खनन कर रही मशीनों को भी बंद करा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि किसी सूरत में क्षेत्र में खनन नहीं होने दिया जाएगा।