मोदीनगर। पंजाबी संगठन का प्रदेशभर में विस्तार के उद्देश्य से पंजाबी संगठन के पदाधिकारी प्रदेश भर के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फनगर में संगठन के पदाधिकारियों से मिला और संगठन विस्तार पर चर्चा की।
इस मौके पर पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रमेश ढींगरा ने कहा कि पंजाबी संगठन को मजबूत एवं उसके विस्तार की बहुत आवश्यकता है। प्रदेश संयोजक पंकज जोली ने कहा कि पंजाबी समाज आज जाग रहा है। आज समय की मांग है कि हम लोगों को राजनीति में अपनी पहचान बनानी होगी। प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा जल्दी ही पूरे प्रदेश का दौरा कर सभी जनपदों व शहरों की कमेटियों से चर्चा के पश्चात प्रदेश एवं जोनल कमेटियों का गठन किया जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अजय ग्रोवर ने कहा जल्दी ही पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में पंजाबी समाज को एकत्र कर मजबूत करने का कार्य किया जाएगा। मुजफ्फरनगर पंजाबी समाज के संरक्षक अनिल अरोड़ा ने कहा मुजफ्फरनगर पंजाबी समाज कई वर्षों से समाज के उत्थान एवं संगठित करने के लिए कार्य कर रहा है। इस मौके पर राजिंदर कुमार संरक्षक कुलदीप कपीश संरक्षक, अजय ग्रोवर चेयरमैन, नीरज मुंजाल अध्यक्ष, रितेश नागपाल सचिव, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष, नवदीप चड्ढा वाइस चेयरमैन, भारत धमीजा वाइस चेयरमैन, ज्ञान जुनेजा, विमल मदान, प्रशांत मक्कड़, नवनीत शर्मा, सतीश कुकरेजा, रमन जलोत्रा, हरीश छाबड़ा, कुशपुरी, विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन, संजय नैय्यर, रमेश खुराना, अंकुर अरोड़ा, रचित गुलाटी, हेमंत चावला, राजकुमार मेंदीरत्ता व सचिन आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *