देवनागरी महाविद्यालय, मेरठ में संस्कृतभारती मेरठ प्रान्त द्वारा प्रान्त समीक्षा योजना गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रवक्ता एवं संस्कृत भारती मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष श्री पवन कुमार ने समग्र कार्यवृत्त की प्रशंसा करते हुए आगे नूतन उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी ज्ञानात्मक युग के नैतृत्त्वकर्ता भारत को बताकर संस्कृत का माहात्म्य प्रतिपादित किया तथा संस्कृत को सर्वगुण सम्पन्न भाषा बताया। प्रान्तमन्त्री डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने समग्र प्रान्तीय वृत्त की समीक्षा प्रस्तुत करते हुये लोकडाउन में प्रान्त के कार्यों का उल्लेख किया । तथा कार्यकर्ताओं की अपेक्षा के अनुगुण तत्तद्दायित्वों की परिचर्चा की। सह-प्रान्तमन्त्री अमित कुमार बालियान कार्यक्रम की प्रास्ताविक द्वारा संगठन की कार्यप्रणाली का परिचय दिया तथा अपने वक्तव्य में कोरोनाकाल को संस्कृत के तकनीकी युग का आरम्भ बताया। कार्यक्रम मे सभी आगन्तुकों का स्वागत गाजियाबाद जिला संयोजक गोपाल कौशिक एवं जिला सम्पर्क प्रमुख उदय झा ने किया । जिला शिक्षण प्रमुख शशीकान्त ने प्रान्त के कार्य वृत्त को प्रस्तुत किया।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

इस गोष्ठी मे मनीष कुमार मिश्र और सचिन शर्मा को क्रमशः गाजियाबाद जिला प्रचार प्रमुख और जिला सप्ताहिक मेलन प्रमुख तथा बालकेन्द्र प्रमुख के नूतन दायित्वों से अलङ्कृत किया गया । इस अवसर पर गाजियाबाद जिला से दामोदर, शालिनी, निधि, मनेन्द्र, ज्योति, दीपिका, कीर्ति, कुमुदिनी, रुद्रांश आदि को नूतन दायित्व प्रदान किये गए। गोष्ठी में सम्पूर्ण वर्ष की भावी योजना के क्रियान्वयन पर सविस्तार चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती समर्चन एवं देववाणी वेदवाणी गीत द्वारा हुआ। इस अवसर पर धीरज मैठाणी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। मौके पर पदाधिकारिगण, शिक्षक , प्रशिक्षु छात्र , एवं सामाजिक जन समुपस्थित थे।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *