मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर बसस्टैंड के सामने डा. भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा के सामने अखिल भारतीय जाटव महासंघ के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया। पदाधिकारी वहीं पर पूरे दिन बैठे रहे। अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटाने की मांग उठाई गई। उनका कहना है कि गृहमंत्री द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर पर दिया गया बयान बेहद गलत है। इस अशोभनीय बयान पर गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। इस मौके पर विनोद गौतम, देवपाल हरित, हरिप्रकाश सिंह, अभिषेक, इंद्रजीत सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।