मोदीनगर। नगर के बिसोखर रोड पर लगने वाली पैठ हटाने के विरोध में दुकानदार लामबंद हो गए हैं। दुकानदारों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसी तरह तहसीलदार ने उन्हें शांत किया। लोगों ने चेतावनी दी यदि पैठ हटाने का आदेश खारिज नहीं किया तो अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। बिसाेखर रोड पर सप्ताह में चार दिन पैठ लगती हैं। जहां बड़ी संख्या में लोग सामान बेचने आते हैं। आरोप है कि अब पैठ को हटाया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को दो सौ से अधिक संख्या में लोग मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने हाथ में बैनर व पोस्टर ले रखे थे। लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पैठ में सामान बेचकर की उनके परिवार का पालन होता है। यदि पैठ नहीं चलेगी तो उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। स्थानीय सभासद राजनीति के तहत पैठ को हटाने की साजिश कर रहा है। किसी सूरत में पैठ नहीं हटने देंगे। इस मौके पर अंकुर, पन्नालाल, ब्रह्म सिंह, राजकिशोर, राजकुमार, राजेश, सचिन, अशोक, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *