मोदीनगर : डा. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. सतीश चंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पर्पित किये। छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल दिवस मनाया जाता है। छात्र खेलों को अपने जीवन में स्थान दें। इसके शारिरिक व मानसिक रूप से मजबूती मिलती है। वर्तमान में खेलों में तमाम अवसर है। इस मौके पर तेजपाल सिंह, आरके सिंह, वाईसी शर्मा, प्रवीण जैनर, राजीव सिंह, डा. नरेश प्रजापति,संजीव चौधरी, राजीव जांगिड़, गौरव त्यागी आदि उपस्थित रहे।