मोदीनगर :मिशन शक्ति के तहत तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अपर जिला जज कुमार मिताक्षर मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। महिलाओं को बताया कि घरेलू हिंसा आदि के वाद ग्रामीण न्यायालय मोदीनगर में ही चलाये जाते हैं। छात्राओं से कहा कि वे सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट करने से बचें व अज्ञात लोगो की रेकेस्ट को भी एक्सेप्ट न करे। अनजान लोगो पर भरोसा नहीं करे। किसी को भी अपने फोटो नंबर सोशल मीडिया पर नहीं दे। यह भी बताया कि अगर कोई इंसान आपको परेशान कर रहा हो तो इसकी जानकारी आप अपने परिजनों को या अपनी टीचर को तुरंत जानकारी दे। इस दौरान उन्हें महिला हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।संचालन ललित त्यागी ने किया। अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने की। इस दौरान साथ ही कहा गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निश्शुल्क सहायता व अधिवक्ता प्रदान किये जाते हैं। इस मौके पर संजय मुदगल, निशा जयसवाल, शिवानी, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
