मोदीनगर :गोविंदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डा. राजकुमार सांगवान व विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका चेयरमैन विनोद वैशाली रहे। संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान टीबी के 10 मरीजों को सांसद ने गोद लिया। साथ ही चेयरमैन की तरफ से 20 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। इस दौरान विशेष जांच शिविर भी आयोजित हुआ। जिसमें शहर के मुख्य चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। लोगों की निश्शुल्क जांच की गई। साथ ही उन्हें दवाओं का भी वितरण किया। सांसद ने लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश शर्मा, रालोद नेता सतेंद्र तोमर, रामभरोसे लाल माैर्य, करनपाल सिंह कसाना आदि उपस्थित रहे
